भेड़चाल और सकारात्मकता

एक चुहा पेड़ की चोटी पर चढ़ने का सोचता है और आगे बढ़ता है

बाकी के सारे चुहे शोर मचाने लगते हैं "ये असंभव है.  आज तक कोई नहीं चढ़ा.
 ये असंभव है...
नहीं चढ़ पाओगे"...

मगर चुहा आख़िर पेड़ की चोटी पर पहुँच ही जाता है. जानते हैं क्यूँ ?

क्योंकि वो चुहा "बहरा" होता है.
और सारे चुहो को चिल्लाते देख सोचता है कि सारे उसका उत्साह बढ़ा रहे हैं

इसलिए अगर आपको अपने लक्ष्य पर पहुंचना है तो नकारात्मक लोगों के प्रति "बहरे" हो जाइए.


आगे बड़ते जाओ सफलता आपके कदम चुमेगी


लोगो का काम है कहना वो तो कहेंगे ही.
लेकिन अगर आप उनकी बातों को सून कर रुक गए तो आप अपनी मंजिल तक कभी नहीं पहूँच सकेंगे

Comments

Popular posts from this blog

नीरा आर्य की कहानी

संसार में सुखी कौन है