जिंदगी बचाने के तरीके:

जिंदगी बचाने के तरीके:

1. गले मे कुछ फस जाए - तब केवल अपनी भुजाओं को ऊपर उठाएं।


2. क्या आपको सुबह उठते वक्त शरीर मे दर्द होता है ? क्या आपको सुबह उठते वक्त गर्दन में दर्द और अकड़न महसूस होती है ? यदि आपको ये सब होता है तो आप क्या करे ?

तब आप अपने पांव ऊपर उठाएं। अपने पांव के अंगूठे को बाहर की तरफ खेचे और धीरे धीरे उसकी मालिश करे और घड़ी की दिशा में एवं घड़ी की विपरीत दिशा में घुमाए।

3. पांव में आने वाले बॉयटा या ऐठन
यदि आपके बाए पांव में बॉयटा आया है तो अपने दाए हाथ को जितना ऊपर उठा सकते है उठाये।

यदि ये बॉयटा आपके दाए पांव में आया है तो आप अपने बाए हाथ को जितना ऊपर ले जा सकते है ले जाये। इससे आपको तुरंत आराम आएगा।


4. पांव का सुन्न होना

यदि आपका बाया पांव सुन्न होता है तो अपने दाएं हाथ को जोर से बाहर की ओर झुलाये या झटके दे। यदि आपका दाया पांव सुन्न है तो अपने बाया हाथ को जोर से बाहर की ओर झुलाये या झटका दे।


5. (ह्रदय की तीन बीमारी मे बचाव के तरीके)


आधे शरीर मे लकवा -
(इस बात की परवाह किये बिना की ये मस्तिकाघात से है या रक्त वाहिका की रुकावट की वजह से है) आधे चेहरे का लकवा

एक सिलाई की सुई लेकर तुरन्त ही कानों की लोलिका के सबसे नीचे वाले भाग में सुई चुभा कर एक एक बूंद खून निकाले।
इससे रोगी को तुरंत आराम आजायेगा। उस पर से सब पक्षाघात के लक्षण भी मिट जायेगे।


ह्रदय आघात की वजह से हृदय का रुकना -

ऐसे व्यक्ति के पांव से जुते या चप्पल उतारकर (यदि पहनी है तो) सुई से उसकी दसों पांव की उंगलियों में सुई चुभो कर एक एक बूंद रक्त की निकाले।
इससे रोगी तुरन्त उठ जाएगा।


यदि रोगी को सांस लेने में तकलीफ हो -

चाहे ये दमा से हो या ध्वनि तंत्र की सूजन की वजह या और कोई कारण हो, जब तक कि रोगी का चेहरा सांस न ले पाने की वजह से लाल हो उसके नासिका के अग्रभाग पर सुई से छिद्र कर दौ बून्द काला रक्त निकाल दे।


उपरोक्त तीनो तरीको से कोई खतरा नही है और ये तीनों केवल 10 सेकेंड में ही किये जा सकते है।

Note - किसी भी नुस्खे का उपयोग करने से पहले चिकित्सक से सलाह मशविरा जरूर करें। अगर आप अंग्रजी दवाओं का उपयोग कर रहे हैं तो इन नुस्खों को ना आजमाएं।
और अपने स्वविवेक का उपयोग जरूर करें। आगे जाकर कोई परेशानी होती है तो हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी

Comments

Popular posts from this blog

नीरा आर्य की कहानी

संसार में सुखी कौन है